बुधवार, 5 जून 2019

विश्व पर्यावरण दिवस: महिलाओं ने सायकल रैली निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस: महिलाओं ने सायकल रैली निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रायपुर,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की किशोरी बालिकाओं का साइक्लिंग ग्रुप ब्रम्हास्त्र साइक्लिंग क्लब ने भी हमेशा की तरह अपना योगदान दिया। आज साइक्लिंग क्लब की संचालक की अनुपमा तिवारी के साथ अवंति विहार कॉलोनी कविता नगर से प्रयास एजुकेशन सिटी रायपुर सड्डू तक विभिन्न रास्तों से होते हुए 25 किलोमीटर साईकल रैली निकाली गई। इसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग सड्डू के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह तथा सड्डू के गणमान्य नागरिक श्री छत्रपाल धीवर, प्रवीण एवं उनके सहयोगियों ने भी भाग लिया।
प्रयास के कैम्पस में स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर 100 की संख्या में वृक्षारोपण किया गया। प्रयास के प्राचार्य श्री मुखर्जी ने बताया कि वे इस तरह के पहल की दिल से सराहना करते हैं और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते रहते हैं। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि ये किशोरी बालिकाएं जिन्हें जिंदगी का लंबा सफर तय करना है वे पर्यावरण सरंक्षण में अपना योगदान देने इतने तेज धूप में निकले हैं। निश्चित ही देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। हम सब मिलकर यदि ऐसा ही पहल करें तो हम अपनी धरती पुनः हरा भरा कर सकते हैं। ब्रम्हास्त्र साइक्लिंग क्लब प्रयास से खाली पड़े जगह में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने करने की तैयारी में है। जहाँ लगभग 300 पेड़ लगाए जा सकते हैं। प्रयास के बच्चे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं ब्रम्हास्त्र साइक्लिंग क्लब के सदस्य पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें