दक्षिणापथ, कवर्धा । श्री जानकीरमन प्रभु देवालय कचहरी पारा से 108 भगवा ध्वज पूजन पश्चात 108 गाड़ियों का काफिला दण्डी सन्यासी , संत, महामण्डलेश्वर, ब्रम्हचारी जी लोगों को लेकर 108 ग्रामों के लिए प्रस्थान किये । शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय एवं शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि 108 ग्रामों में एक साथ एक समय पर 108 संत, महात्मा, दंडी सन्यासी, महामण्डेश्वरों के द्वारा 09 दिसंबर को भगवा ध्वज रोहण किया गया । 108 ग्रामों के ग्रामीणों, ग्रामवासियों के द्वारा संत महात्माओं का भव्य स्वागत किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें