गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

श्री जलाराम ट्रॉफी राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा 18 दिसंबर से

-राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु राज्य सीनियर महिला टीम का भी होगा चयन
दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में दुर्ग जिला शतरंज संघ द्वारा स्व.श्री लालजी भाई आड़तिया की स्मृति में 18 से 22 दिसम्बर तक राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सचिव हेमंत खूंटे, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर अलंकार भिवगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्पर्धा में फाइनल रैंकिंग के आधार पर प्रदेश की महिला खिलाडियों की टीम गठित की जावेगी जो कि 9 से 17 फरवरी तक भीमावरम (आंध्रप्रदेश) में आयेजित राष्ट्रीय महिला शतरंज चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी। दुर्ग में आयोजित राज्य चयन स्पर्धा 11 चक्रों में संपन्न होगी।प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 500 रुपये निर्धारित है । खिलाडियों के रुकने हेतु आयोजक मंडल द्वारा निशुल्क आवास की शानदार व्यवस्था की गई है। प्रत्येक दिवस प्रतियोगिता 3 चक्रों में संपन्न होगी। जिसमें दोनो खिलाडियों को 30-30 मिनट का टाइम कंट्रोल प्रत्येक चाल में 30 सेकंड इंक्रीमेंट के साथ दिया जाएगा। स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर निर्धारित है। स्पर्धा में भाग लेने के लिए सभी खिलाडियों को ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से पंजीयन आवश्यक है। इस स्पर्धा में 50,800 रुपये के कुल नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमे कुल 48 पुरस्कार शामिल है। आयोजन में जिला शतरंज संघ के सचिव मिथिलेश बंजारे, उपाध्याय दिनेश जैन, मोरध्वज चंद्राकर, अजय राय, ललित वर्मा, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, सह सचिव दिव्यांशु उपाध्याय, संजय खंडेलवाल, राकी देवांगन, हरीश सोनी, आरके ताम्रकार, जवाहर सिंह राजपूत एवं अन्य लोगो की सक्रियता बनी हुई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें