दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस के उपाध्यक्ष विशाल देशमुख ने कहा है कि भूपेश बघेल की सरकार ने केंद्र सरकार के अड़ंगेबाजी के बावजूद भी तीन साल के कार्यकाल में ही छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों के लोगों के लिये आर्थिक समृद्धि की योजना लागू की हैं। इन 3 सालों में कोई अडानी और अम्बानी नहीं बना। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार के तील साल के कार्यकाल को समावेशी विकास के लिये जाना जायेगा। तीन साल में जहां किसानों का 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ हुआ एवं राजीव गांधी किसान योजना से किसान समृद्ध हुए, वहीं शहरी क्षेत्रों में 40 लाख परिवारों के बिजली बिल आधा होने से समृद्धि के साथ-साथ लोगों की क्रय शक्ति भी बढ़ी जिससे छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों का व्यापार डेढ़ साल के कोरोना काल के बावजूद निर्बाध गति से चलता रहा। इससे छत्तीसगढ़ के किसानों मजदूरों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई और तो और सराफा एवं वाहन उद्योग के विक्रय में बेतहाशा वृद्धि हुई। इस अवधि में इस सरकार ने किसी व्यक्ति या समूह विशेष को प्रश्रय न देकर सभी वर्ग की जनता के सर्वागीण विकास का कार्य किया हैं। भाजपा की रमन सरकार द्वारा अनुत्पादक 28 सौ करोड़ का मोबाइल खरीद कर फिजूलखर्ची की गई। भूपेश बघेल की सरकार ने इसी 28 सौ करोड़ के समतुल्य प्रतिवर्ष 56 सौ करोड़ की राजीव गांधी न्याय योजना से 18 लाख किसानों को पांच साल के लिये योजना बनाकर आर्थिक समृद्धि की राह दिखाई हैं। इस तरह भूपेश बघेल की सरकार ने केंद्र सरकार के अड़ंगेबाजी के बावजूद भी तीन साल के कार्यकाल में ही छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों के लोगों के लिये आर्थिक समृद्धि की योजना लागू की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें