सोमवार, 20 दिसंबर 2021

श्री जलाराम ट्रॉफी: राजनांदगांव के स्पर्श खंडेलवाल व रजनीकांत बख्शी संयुक्त रूप से 5 अंको पर

दक्षिणापथ, दुर्ग। रायपुर श्री लालजी भाई आडतिया की स्मृति पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में दुर्ग जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित श्री जलाराम ट्रॉफी में 14 जिलों से 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। कुल 11 चक्रों में आयोजित हो रही इस स्पर्धा के 5 चक्र पूर्ण हो गए है। आज की खेली गई बाजियों में पहले टेबल पर दुर्ग के महादेव राव 4 अंक (1336) व राजनांदगांव के अरीना ग्रेंड मास्टर एवं स्पर्धा की प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पर्श खंडेलवाल 4 अंक (1927) के मध्य चिगोरिन वेरिएशन से खेली गई। स्पर्श ने सुरक्षात्मक ढंग से खेलते हुए अपने अपोनेंट से 39 वीं चाल में बाजी जीत ली।
दूसरे टेबल पर दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी राजनांदगांव के रजनीकांत बख्शी 4 अंक (1639) व बलौदाबाजार के आंनद राव 4 अंक (1348) के साथ बाजी हुई। मॉडर्न वेरिएशन से हुए इस मुकाबले में रजनीकांत ने 33 वीं चाल में जीत दर्ज कर ली।
तीसरे टेबल दुर्ग के ही यशद बाम्बेश्वर 4 अंक (1408) व यशस्व अनिल कनहोल्कर 4अंक (1407) के मध्य सिमेट्रिकल डिफेंस से बाजी की शुरुआत हुई । दोनों ने बिना कोई जोखिम उठाये 24 वीं चाल में बाज़ी ड्रॉ कर ली।
चौथे टेबल पर दुर्ग जिले के ही राहुल शर्मा 3.5 अंक(1408) व वानेध खाटुआ 3.5 अंक (1007) ने टॉरे अटेक से खेल की शुरआत करते हुए बिना किसी जीत-हार के ड्रा पर बाजी समाप्त की।
पांचवे टेबल पर भी मुकाबला दुर्ग के ही विश्वजीत 3 अंक (1611) व आर्यन गोस्वामी 3.5अंक (1297) के साथ हुआ। बाजी की शरूआत केरोकान ओपनिंग से हुई। काफी जद्दोजहद के साथ चली इस लंबी बाजी में अंततः 56 वी चाल आर्यन ने शानदार जीत दर्ज कर 1 अंक बटोरने में कामयाब रहे। पांचवे चक्र के बाद 4 अंक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-
आर्यन गोस्वामी (4.5 अंक) यशद बाम्बेश्वर(4.5 अंक) अनीश अंसारी(4अंक)आंनद राय (4अंक)ओस गुप्ता(4अंक)वानेध खाटुआ(4अंक)वंश अग्रवाल (4अंक)हरीश वरुणकर(4अंक)
आर्यन नायर(4अंक) अंशुल मिश्रा (4अंक) लिवजोत सिंह अरोरा(4अंक) रिथेन्द्र ठाकुर(4अंक) बीरेंद्र जैन (4अंक)रुशील कुमार अल्लुरी (4अंक)



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें