दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग लालजी भाई आडतिया की स्मृति में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन पर दुर्ग जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित जलाराम ट्रॉफी समापन समारोह 22 दिसंबर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा, अध्यक्षता महापौर धीरज बाकलीवाल, विशेष अतिथि, प्रदेश शतरंज संघ के संरक्षक ड़ी सी लुनिया, प्रवीण भाई आडतीया, जयंती भाई, राजेश राजा, किरण अग्रवाल, राजेन्द्र ठाकुर, प्रदीप दास, मनदीप सिंग भाटीया, होंगे। टूर्नामेंट में कोई मैच हारे बिना राजनांदगांव के स्पर्श खंडेलवाल ने 8 चक्रों में पूरे 8 अंक जुटाकर इस प्रतियोगिता में एकल बढ़त बना ली है। उक्त स्पर्धा 11 चक्रों में खेली जा रही है। आठवें चक्र के प्रथम टेबल पर हुई बाजी में राजनांदगांव के स्पर्श खंडेलवाल (7 अंक)के साथ दुर्ग के उभरते खिलाड़ी यशद बाम्बेश्वर(6अंक) के साथ मैच हुआ। स्पर्धा में 7 वीं ही चाल में स्पर्श ने प्यादे की बढ़त लेकर उस पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया तथा बाजी को अंत खेल में ले जाकर अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए बाजी जीत ली। स्पर्श ने ओपनिंग में अलेखिन गेम्बिट अपनाया था।
दूसरे टेबल पर राजनांदगांव के रजनीकांत बख्शी (6 अंक) व दुर्ग के राहुल शर्मा (6अंक) के साथ हुई बाजी में रजनीकांत विजयी रहे। इन दोनों के बीच किंग्स इंडियन वेरिएशन से बाजी खेली गई। तीसरे टेबल दुर्ग के वंश अग्रवाल (5.5अंक) व राजनांदगांव के सपन कुमार (6अंक) के मध्य सेंटर काउंटर वेरिएशन से हुई बाजी में वंश ने अपने विरोधी खिलाड़ी को 33 वीं चाल में हार मानने के लिए मजबूर कर दिया। चौथे टेबल पर दुर्ग जिले की आयुष प्रिया (5.5 अंक) व राजनांदगांव के हरीश वरुड़कर (6अंक) के बीच इंग्लिश ओपनिंग से बाजी की शुरुआत हुई जिसमें हरीश ने 35 वीं चाल में बाजी जीती। पांचवे टेबल पर भी मुकाबला दुर्ग के ही रुशील कुमार अल्लुरी (5.5अंक) व विश्वजीत सिंह (5अंक) के मध्य हुआ। क्वीन बिशप ओपनिंग से खेली गई इस बाजी में विश्वजीत ने 29 वीं चाल में जीत दर्ज की।
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021
राजनांदगांव के स्पर्श खंडेलवाल 8 अंको के साथ शीर्ष पर, विधायक महापौर कल बाटेंगे पुरस्कार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें