शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

अनोखा आंदोलन : मुख्यमंत्री से भेंट और चर्चा के लिये समय देने की मांग को लेकर चक्काजाम

– चंदूलाल मेडीकल कालेज के कर्मचारियों का आंदोलन
दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडीकल कालेज का अधिग्रहण करने के बाद कालेज में 8-9 साल से काम करने वाले एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों को काम से हटाकर नई भर्ती करने के खिलाफ संविलियन की मांग को लेकर पिछले 3 माह से आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने आज दोपहर आधा घंटा के लिये नेहरू नगर चौक के पास चक्काजाम कर दिया जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन बाधित रहा। मेडीकल कालेज के कर्मचारियों का आज का चक्काजाम इस मायने में अनूठा रहा कि वे मुख्यमंत्री से भेंट और चर्चा करने के लिये समय देने की मांग कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि मेडीकल कालेज के आंदोलनरत कर्मचारी मुख्यमंत्री से भेंट करने और अपनी बात रखने के लिये समय देने के लिये पिछले 2 माह से कोशिश कर रहे हैं भिलाई और रायपुर के मुख्यमंत्री निवास पर भी गये थे किंतु मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। रास्ता जाम से हटने के बाद मेडीकल कालेज के आंदोलन कारियों चंदूलाल हस्पताल के गेट पर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे, आंदोलनकारियों को कलादास के अलावा किसान नेता राजकुमार गुप्त और श्रमिक नेता जयप्रकाश नायर ने भी संबोधित किया। बाद में एसडीएम मुकेश अग्रवाल ने मेडीकल कर्मचारियों का मांगपत्र लिया ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें