रविवार, 19 दिसंबर 2021

मुक्ति धाम की सौंदर्यीकरण को लेकर कलाकार संघ मिलेंगे जिला प्रशासन से….

दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ कलाकार सेवा समिति जिला-दुर्ग के तत्वावधान में रायपुर नाका स्थित मुक्तिधाम में रविवार को आवश्यक बैठक रखी गई। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कलाकार सेवा समिति दुर्ग ने मुक्तिधाम को गोद लेकर सर्व सुविधायुक्त सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया हुआ है। आज समिति के गणमान्य व वार्ड निवासियों के उपस्थिति में सर्व प्रथम सरस्वती मां की वंदना कर निर्णय लिया गया कि विकास कार्यों को गति देने हेतु नगर प्रशासन से मिला जाए।

जानकारी के अनुसार यह मुक्तिधाम के निर्माण को लेकर समस्त समाज सेवी संस्थाएं व वार्ड निवासियों ने लगातार 23 वर्षों से संघर्ष किया। छत्तीसगढ़ कलाकार सेवा समिति जिला-दुर्ग के गणमान्य लोगों में संरक्षक- देवानंद साहू, प्रवीण वासनिक, बाबा सिन्हा, रविगौर, महेश राव, विनय ताम्रकार, संतोष नारले,जेठू खुटेल एवं वार्ड निवासी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें