हत्या की आशंका से पुलिस कर रही जांच
दक्षिणापथ, राजनांदगांव । शहर के सिविल लाइन निवासी गजेंद्र शुक्ला की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टिया ही इसे हत्या का मामला मानते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराया है। राजनांदगांव के परिवार समाज कल्याण विभाग में पदस्थ तृतीय वर्ग कर्मचारी गजेंद्र शुक्ला का शव उनके सरकारी आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, इस दौरान शव को देखते ही पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया और मामले की सूक्ष्मता से जांच करवाई।मृतक गजेंद्र शुक्ला का शव पलंग पर मिला जिसके नाक और आंख से खून निकलने पर ही मामला संदिग्ध नगर आ रहा था। माना जा रहा है कि समीप ही रखे तकिये से किसी ने उनका मुंह दबाकर उनकी हत्या की है। मृतक गजेंद्र अपने पुत्र नवीन के साथ रहते थे, वहीं उनके पत्नी और अन्य पुत्र अलग रहते थे। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के टीआई एलेग्जेंडर किरो का कहना है कि गजेंद्र शुक्ला की मौत संदिग्ध नजर आ रहा था इस वजह से एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करवाई गई है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।मृतक गजेंद्र शुक्ला का शव जिन हालातों में मिला है , इससे उनकी हत्या किया जाना स्पष्ट नजर आता है। बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा उनके परिजनों की उपस्थिति में कराया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। वहीं फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में पुलिस की जांच की कड़ी आगे बढ़ेगी। पुलिस सभी पहलुओं के मद्देनजर मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें