गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

बड़ी खबर -मालगाड़ी हुई डिरेल, किरंदुल विशाखापटनम रेलवे मार्ग हुआ बाधित

 

दन्तेवाड़ा । किरन्दुल विशाखापटनम रेलवे मार्ग पर भांसी और कमालूर के बीच रेल मालगाड़ी डिरेल हो गई है, जिसकी वजह से मालगाड़ी के लोह अयस्क से भरे 17 वेगन पटरी से उतर गए हैं । मालगाड़ी के डिरेल होने से किरंदुल विशाखापटनम रेलवे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है । आरपीएफ और डीआरजी के जवान घटना स्थल पहुंच चुके है, वही विभाग के कर्मचारी मार्ग को बहाल करने में जुट गए हैं। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है, अधिकारियों के अनुसार यह घटना तकनीकी कारणों से हुई है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें