-नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री लखमा ने भाजपा को लिया आड़े हाथ, कहा भाजपा को जनता से नही है कोई सरोकार

दक्षिणापथ, बीजापुर। प्रदेश के उद्योग, आबकारी व बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने मंगलवार को भी नुक्कड़ सभाएँ की, अपने प्रवास के दूसरे दिन वे भैरमगढ़ पहुँच कर नगर के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ सभाएँ कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर वोट माँगा। प्रचार के दौरान कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश सरकार मोर ज़मीन मोर मकान योजना के तहत पट्टा के साथ साथ पक्का मकान दे रही है, प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार लोगों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है , उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार हिन्दुस्तान की ऐसी पहली सरकार है जो किसानों को धान का समर्थन मूल्य पच्चीस सौ रुपए प्रति क्विंटल के अलावा प्रत्येक बारदाने की पच्चीस रुपए किसानों को अलग से दे रही है। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के प्रत्येक वर्गों के विकास के लिए सोचती है और साथ लेकर चलती है चाहे वो किसान हो, मज़दूर हो, छोटे व्यापारी हो और चाहे वो आदिवासी सभी की सूध सिर्फ़ और सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी ही लेती है।

मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियाँ बताते हुए कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार से लेकर प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार तक ने देश और प्रदेश के किसानों की कृषि ऋण को पूरी तरह माफ़ कर किसानों को राहत देने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों पर तीन काले कृषि क़ानून जबरन थोपने का प्रयास किया जिसे बाद में किसान आंदोलन के लगातार दबाव में आकार मोदी सरकार ने किसानों से माफ़ी माँगते हुए उन तीन काले कृषि क़ानूनों को वापस लिया। मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “एक विपक्ष के रूप में आज भाजपा पूरी तरह पिछड़ गई है, अब भाजपा जनता के मुद्दे नहीं उठाती भाजपा और उनके पूर्व नेताओं के पास जनहित के एक भी मुद्दे नहीं है ,यही कारण है कि लोग अब भाजपा से अपने आप को अलग कर रहे है । अब भाजपा का जनता से कोई सरोकार नहीं रहा” मंत्री कवासी लखमा के चुनावी प्रचार के दौरान बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी यशवर्धन राव, रुकमनी कर्मा, युवा आयोग के सदस्य एवं प्रदेश सचिव अजय सिंह, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, प्रदेश कृषक कल्याण समिति के सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश क़ारम, ज़िला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की सदस्य नीना रावतिया उद्दे, ज़िला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, नगर पालिका परिषद बीजापुर के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, सांसद प्रतिनिधि सीताराम माँझी, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण डोंगरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और भैरमगढ़ के मतदाता नुक्कड़ सभाओं में उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें