शनिवार, 25 दिसंबर 2021

सहायक शिक्षकों ने दिल्ली जाकर किया एक दिवसीय प्रदर्शन : महाफैडरेशन ने कहा वेतन विसंगति हर हाल में दूर कराएंगे

 

दक्षिणापथ, दुर्ग । प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक एल बी,79 हजार शिक्षक/व्याख्याता एल बी की वेतन विसंगति , समानुपातिक वेतनमान, प्रथम नियुक्ति तिथि से कार्य का वेटेज, क्रमोन्नति वेतनमान , पदोन्नति, स्थानांतरण, पंचायत शिक्षाकर्मियों के परिवारजनों को अनुकंपा नियुक्ति जैसे मुद्दों पर छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरशन विगत 3 वर्षों से एक सशख्त् बैनर महाफैडरेशन के तले लड रहा है और यह लडाई चरम पर है।
साथियों विदित हो कि छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरशन संगठन के प्रांताध्यक्ष राजेश पाल प्रांतीय महासचिव प्रणब मांड्रिक ने एक प्रांतीय डेलिगेशन बनाकर 24 दिसम्बर को दिल्ली रवाना किया था ताकि प्रदेश के सबसे अधिक संख्या में अन्याय झेल रहे सहायक शिक्षक एल बी की आवाज राष्ट्रीय स्तर पर पर उठाई जाए । लिहाजा आज 26 दिसम्बर 2021 को लाल किले की प्राचीर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरशन के प्रांत प्रमुख राजेश पाल के निर्देश पर सहायक शिक्षक एल बी के वेतन विसंगति के मांग को पूरा कराने प्रदेश पदाधिकारियों में से प्रदेश मीडिया प्रभारी रितेश टिकरिहा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा 26 दिसम्बर को लाल किले के प्राचीर पर एक दिन धरना देकर मांग पूर्ण करने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में साथी रामकृष्ण देवांगन, जलेश्वर साहू, जोगेन्द्र कुमार, कमल नारायण के साथ ही उन शिक्षिकाओं के पति भी मौजुद है जो रायपुर के अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल हैं। मित्रों चुंकि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया ने सहायक शिक्षकों की मांगों की पूर्ति के लिए दिल्ली के लंबित फंड के अड़चन की बात कही थी लिहाजा सहायक शिक्षकों के भलाई के लिए हर एक अड़चन दूर करने की जद्दोजहद में आज 26 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरशन ने दिल्ली जाकर अपना आक्रोश जताया और राज्य शासन को चेताने के साथ साथ केंद्र की सरकार को भी चेतावनी देते हुए सहायक शिक्षकों के आंदोलन और मांग को पहुंचाने का काम किया है जिससे केंद्र व राज्य पर दबाव बन सके। छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरशन के प्रांत प्रमुख श्री राजेश पाल, प्रांतीय महासचिव श्री प्रणब मांड्रिक जी ने रितेश टिकरिहा जी सहित डेलिगेशन के सभी जांबाज सहायक शिक्षक सिपाहियों को बधाई देते हुए उनके जज्बे और संघर्ष को सराहा है और साथ ही प्रदेश की राजधानी रायपुर में धरना-प्रदर्शन में शामिल तमाम सहायक शिक्षकों को भी बधाई देते हुए मांग पुरा होने की शुभकामनाएं दी हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें