
दक्षिणापथ, आरंग । आरंग एसडीएम अतुल विश्वकर्मा ने आरंग नगर पालिका द्वारा किये जा रहे सफाई व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं ही अपने वाहन चालक के साथ मोटरसाइकिल में निकल पड़े। इस दौरान एसडीएम ने नगर के तंग गलियों से होते हुए विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर वार्डवासियों से बातचीत कर सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। साथ ही सफाई कर्मचारियों से नगर में हो रहे सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें