
दक्षिणापथ, दुर्ग। सिविल लाईन कसारीडीह स्थित प्रसिद्ध श्री सांई बाबा मंदिर में 16, 17 व 18 दिसम्बर को तीन दिवसीय श्री सांई महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव का यह 45 वां वर्ष है। इस अवसर को यादगार बनाने मंदिर में जहां धार्मिक कार्यक्रमों की गंूज रहेगी, वहीं छत्तीसगढ़ मंच और ओम तिवारी ग्रुप दुर्ग अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेगे। इस वर्ष कोरोना सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए भंडारा (महाप्रसादी) का आयोजन नही किया गया है। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों को भी सीमित किया गया। श्री सांई बाबा की शोभायात्रा (पालकी) भी मंदिर के पास ही भ्रमण करेगी। महोत्सव को लेकर मंदिर में विशेष विद्युत साज-सज्जा की गई है। जो आकर्षण का केंद्र बने हुए है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ एवं सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री सांई महोत्सव का शुभारंभ 16 दिसम्बर को सुबह 7 बजे सांई बाबा के महाभिषेक के साथ होगा। इस दिन दोपहर 12.45 बजे सांई भक्तों द्वारा श्री सांई बाबा लीलामृत पठन, दोपहर 1.30 बजे श्री सत्य सांई भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति, संध्या 6.30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, संध्या 7.30 बजे आरती के पश्चात छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन 17 दिसम्बर को प्रात: 7.30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, प्रात: 9 बजे श्री सत्यनारायण कथा-पूजन, 10 बजे सांई भक्तो द्वारा सांई बाबा लीलामृत पठन, दोपहर 12 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 12.45 बजे सांई भक्तों द्वारा श्री सांई बाबा लीलामृत पठन, दोपहर 1 बजे श्री सांई भजन मंडली एवं श्री सांई सत्संग महिला मानस मंडली, कसारीडीह द्वारा श्री सांई भजन की प्रस्तुति, संध्या 6.30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, संध्या 7.30 बजे संध्या आरती के पश्चात ओम तिवारी गु्रप, दुर्ग द्वारा भजन एवं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन 18 दिसम्बर को प्रात: 7.30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, प्रात: 10 बजे साई भक्तो द्वारा श्री सांई बाबा लीलामृत पठन, दोपहर 12 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 12.45 बजे सांई भक्तों द्वारा श्री सांई बाबा लीलामृत पठन, दोपहर 1 बजे श्री सांई भजन मंडली एवं श्री सांई सत्संग महिला मानस मंडली, कसारीडीह द्वारा श्री साई भजन की प्रस्तुति, संध्या 6.30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, संध्या 7 बजे श्री सांई बाबा की मनमोहक पालकी (शोभायात्रा), रात्रि 9 बजे शेज आरती, धन्यवाद ज्ञापन एवं समापन की घोषणा की जाएगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि महोत्सव के समस्त कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए गए हैं। श्रद्धालुओं से मास्क, सेनीटाईजर के उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की गई हैं। महोत्सव की तैयारी में श्री सांई मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष संजय सिह, रविन्द्र भटनागर, सहसचिव संतोष यदु, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा, प्रचार-प्रसार सचिव मुरलीधर राउत, शिवाकांत तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद वोरा, कौशल किशोर सिंह, संतोष खिरोडकर, सुजीत गुप्ता, राम पांडेय, सुरेश साहू, विनय चंद्राकर, अतुल मढ़रिया, अजय सुरपाम एवं अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें