दक्षिणापथ, बलरामपुर । बलरामपुर विकासखंड के अंतर्गत अमडंडा प्राइमरी स्कूल मे मंगलवार को दोपहर 2 बजे के करीब मध्याहन भोजन की छुट्टी के दौरान 7 वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई। इस दौरान स्कूल में पदस्थ 2 सहायक शिक्षक हड़ताल पर थे वही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ संचालित किया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह देव मौके पर पहुंचे वही जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा घटना के 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी । जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि पुलिस चौकी महज घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूरी पर था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं वही ग्राम अमडंडा के प्राइमरी स्कूल में 2 शिक्षक पदस्थ है परंतु वे अपनी मांगों को लेकर अन्य सहायक शिक्षकों के साथ हड़ताल पर हैं जिस कारण स्कूल परिसर में ही संचालित माध्यमिक शाला भी है जहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्कूल का संचालन हो रहा है । आज दोपहर 2 बजे के करीब जब बच्चे मध्याहन भोजन के लिए निकले तो इस दौरान कक्षा दूसरी में पढ़ने वाले 7 वर्षीय छात्र बृजमोहन पिता शनतन सिंह भी अपने अन्य साथियों के साथ मध्यान भोजन करने निकला जो मध्यान भोजन के कमरे के बगल में स्थित कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद तत्काल ग्रामीणों के द्वारा निकाला गया बताया जा रहा है कि कुए में काफी गहराई थी। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह देव पहुंचे वहीं जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। धीरज सिंह देव ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से तत्काल कुए को भरवाए जाने की बात कही जिस पर अधिकारियों ने कुवा को भरवाए जाने के निर्देश दिए।
4 किलोमीटर का सफर 2 घंटे में तय कर पाई पुलिस…
घटनास्थल से पुलिस चौकी गणेश मोड़ महज 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है परंतु इसके बाद भी यहां पुलिस को पहुंचने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ओर जहां जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे वहीं पुलिस को पहुचने में इतनी देर कैसे लग गई।
204 बच्चे थे एक शिक्षक के भरोसे….
प्राइमरी स्कूल एवं मिडिल स्कूल मिलाकर यहां 204 बच्चे अध्ययनरत हैं जिसमें 2 शिक्षक हड़ताल पर थे 2 शिक्षक ट्रेनिंग में थे व एक शिक्षक रायपुर इलाज कराने गए थे एक शिक्षक के भरोसे पूरा स्कूल था।
घटना के बाद गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल….
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बृजमोहन अपने पिता का एकलौता पुत्र था घटना पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है जो महज कुछ मिनट पहले अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था अचानक ऐसे कैसे हो गया।
मध्यान भोजन की छुट्टी के बाद एक साथ प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के बच्चे दौड़ गए थे इसी दौरान हुई घटना…….
करीब 200 बच्चे एक शिक्षक के भरोसे थे वही जैसे ही 1:45 बजे के करीब मध्यान भोजन की छुट्टी हुई सभी बच्चे दौड़ने लगे वही मध्याहन भोजन के कमरे के बगल में कुआं स्थित था इसी दौरान 7 वर्षीय बच्चा गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
शिक्षा विभाग की है बड़ी लापरवाही……
एक ओर जहां शिक्षा विभाग के अधिकारी जान रहे थे कि प्राइमरी एवं मीडियम स्कूल मिलाकर यहां 200 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं ऐसे में स्कूल में मात्र एक शिक्षक ही है जिसे देखते हुए उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी परंतु शिक्षा अधिकारियों के द्वारा ऐसा नहीं किया गया जो घटना के लिए बड़ा कारण बना।
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
भोजन की छुट्टी के दौरान 7 वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से मौत ….
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें