शनिवार, 11 दिसंबर 2021

जादू टोना के शक में चाचा की हत्या का आरोपी 24 घण्टे में हुआ गिरफ्तार

दक्षिणापथ, बीजापुर। जादू टोना के शक में अपने ही चाचा की हत्या करने का आरोपी लक्ष्मण कुड़मूल को कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टो के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसम्बर 2021 को प्रार्थी मृतक के पुत्र द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे पिता रामलु कुड़मूल निवासी संतोषपुर को लक्ष्मण कुड़मूल द्वरा 8 दिसम्बर को रात में सोते समय डंडा से सर पर मारकर हत्या कर दिया है ।कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ किया गया । इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में टीम बनाकर फरार आरोपी की तलाशी में भेज गया । विवेचना के दौरान गवाहों बयान, घटना स्थल के निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य एकत्रित कर सूचना के आधार पर घटना के फरार आरोपी गांव के दूसरे मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी ने पूछ ताछ के दौरान बताया कि 2020-21 में अपने दो बच्चो की मृत्यु उसके चाचा रामलु कुड़मूल के द्वारा जादू टोना करने से हुआ था । इस कारण मेरे द्वारा सोते समय डंडे से हमला कर चाचा की हत्या किया गया । घटना में प्रयुक्त आलाजरब (डंडा) गवाहों के बीच आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया । आरोपी लक्ष्मण कुड़मूल के खिलाफ कोतवाली में विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया , जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें