दक्षिणापथ, दुर्ग। भारत की सशस्त्र सेनाओं की पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाप (सीडीएस) जनरल विपिन रावत का असामायिक निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नि सहित अन्य जवानों का निधन हो गया। जनरल विपिन राहवत सहित शहीद हुए अन्य जवानों को एनसीसी के स्टाप व स्टूडेंट्स ने श्रद्धांजलि दी।

जिमसें प्रमुख रूप से ग्राम सरपंच प्रतिनिधि अंजोरा (ख) माखन साहू, उपसरपंच जीतू देवांगन, श्यामू साहू, सेनापति, सुरेश निर्मलकर, कौशल हरमुख, एनसीसी प्रमुख शिव दयाल एवं एनएसयूआई कैडेट अंजली साहू,भारती, हेमंत,डोमेन्द्र, करण साहू, एसयूओ डेविड साहू, रघुनंदन साहू, अमन निषाद एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अंजोरा के सरपंच प्रतिनिधि माखन साहू ने भारत मां के वीर सपूत विपिन रावत के शहीद होने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि रखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें