दणिक्षापथ, दुर्ग। विश्व हिंदू परिषद् एवं बजरंग दल की जिला ईकाई ने स्टेशन रोड स्थित तरुण एडलेब्स में लगे अश्लील फिल्म पोस्टर के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से हरकत में आए सिनेमा घर प्रबंधन ने फिल्मी पोस्टर को हटाया। जिसके बाद ही प्रदर्शनकारी शांत हुए। यह प्रदर्शन बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव के नेतृत्व में किया गया। बजरंग दल प्रदेश संयोजक रतन यादव ने कहा है कि समाज में अश्लील फोटो वाली तस्वीर बुराई के रुप में सामने आ रही है। यह कृत्य परिवार व समाज में शोभा नहीं देती है। उन्होनें सिनेमा घर संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आगे इस तरह के अश्लील फोटो मुख्य मार्ग पर दिखाई देंगे, तो इसका परिणाम सिनेमाघर संचालकों को महंगा पड़ेगा। प्रदर्शन में विहिप व बजरंग दल के रघुवीर सिंह राकेश शिंदे के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें