दक्षिणापथ.
अगर आपने 80 और 90 के दशक में रामसे बंधुओं की हॉरर फिल्में देखी हैं तो आप सामरी ने अंजान नहीं होंगे। सामरी उस जमाने में खौफ का दूसरा नाम हुआ करता था। सामरी रामसे बंधुओं की फिल्मों को वह दरिंदा था जिसे देखकर लोग कांपने लगते थे। आज उसी सामरी यानी की अनिरुद्ध अग्रवाल का जन्मदिन है। अनिरुद्ध अग्रवाल का असली नाम अजय अग्रवाल है। अजय का जन्म 20 दिसंबर 1949 को देहरादून में हुआ। उन्होंने आईआईटी रुड़की से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और नौकरी करने लगे।

छुट्टी के दिन मिला काम
इंजीनियरिंग कर चुके अनिरुद्ध का मन उन दिनों एक्टिंग में ज्यादा रहता था। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनिरुद्ध एक बार बीमार थे और दफ्तर से छुट्टी ली थी तभी उनसे किसी ने रामसे बंधुओं से मिलने को कहा। अनिरुद्ध भी उठकर मिलने चल दिए। और उनकी कद काठी की वजह से उन्हें दरिंदे को रोल मिल गया।
हॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम
अनिरुद्ध अग्रवाल ने रामसे बंधुओं की सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से दरिंदे के किरदार को भी अमर कर दिया है। पुराना मंदिर जब सुपरहिट हो गई तो लोग सामरी से डरने लगे। इसके बाद उन्होंने बंद दरवाजा में काम किया। बीच-बीच में उन्हें कई हॉरर टीवी शोज में देखा गया। अनिरुद्ध ने The Jungle Book (1994) और Such a Long Journey (1998) जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।

काम ना मिलने की वजह से छोड़ दी एक्टिंग
हालांकि बदलते दौर के साथ रामसे बंधुओं की फिल्मों का दौर भी चला गया। अनिरुद्ध आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विल्सन लुईस की हॉरर फिल्म ‘मल्लिका’ में नजर आए थे। इसके बाद कुछ खास ऑफर न मिलता देख अनिरुद्ध फिर इंजीनियरिंग पेशे में आ गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें