बुधवार, 8 दिसंबर 2021

निराश्रित पेंशन ,राष्ट्रीय परिवार सहायता, श्रद्धांजलि योजना के भुगतान को लेकर भाजपा पार्षद दल ने घेरा आयुक्त को….

– प्रधानमंत्री आवास के अधूरे निर्माणाधीन मकानों की बकाया राशि शीघ्र जारी करें- अजय वर्मा
दक्षिणापथ, दुर्ग । नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में आज भाजपा पार्षद दल के द्वारा आयुक्त से मुलाकात कर शहर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण की मांग की गई ।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित भाजपा पार्षद गायत्री साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, कांशीराम कोसरे ,नरेंद्र बंजारे ,देवनारायण चंद्राकर ,चमेली साहू ,नरेश तेजवानी ,लीना दिनेश देवांगन ,मनीष साहू अजीत वैद्य,ओम प्रकाश राकेश सेन ,हेमा जगदीश शर्मा, शशि द्वारिका साहू, कुमारी साहू ,पुष्पा गुलाब वर्मा ने आयुक्त को संयुक्त रूप से बताया की विधवा, वृद्ध एवं दिव्यांग जनों को 350 रु मासिक पेंशन मिलता है। ऐसे हितग्राही जिनके आवेदन जून में स्वीकृत हुआ है ,उन्हें अभी तक राशि नहीं मिली है। बीपीएल परिवार के मुखिया के मृत्यु पर 20000रु की आर्थिक सहायता मिलती है, ऐसे पीड़ित परिवार जिनके आवेदन जून में स्वीकृत हुए हैं, उन्हें अभी तक राशि अप्राप्त है बीपीएल परिवार के सदस्य के मृत्यु पर अंतिम संस्कार हेतु दी जाने वाली 2000रु की राशि दी जाती है, जुलाई के आवेदनों की राशि अभी तक अप्राप्त है भाजपा पार्षद दल के मांग पर आयुक्त ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 सप्ताह के अंदर भुगतान करने का आश्वासन दिया।
भाजपा पार्षद दल ने शहर के विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री आवास के तहत बनाए जा रहे मकानों की शेष राशि नही मिलने के बारे में आयुक्त को बताते हुए कहा कि निगम के स्वीकृति पत्रक मिलने के बाद लोगों ने अपना मकान तोड़ कर नया मकान बनाना प्रारंभ कर दिया किंतु अगली किश्त नहीं मिलने के कारण घर अधूरा पड़ा हुआ है। कई लोग अपने घरों को तोड़ने के कारण किराए में निवासरत हैं, जिन्हें आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है ।
आयुक्त ने भाजपा पार्षद दल को आश्वस्त किया कि शीघ्र राशि जारी की जाएगी। भाजपा पार्षद दल ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को 1 सप्ताह के भीतर राशि नहीं मिलने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें