रायपुर में एक हिलने वाली कार का वीडियो वायरल है। इसमें एक कपल सड़क किनारे खड़ी कार में रोमांस कर रहे हैं। रोमांस का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है। कार पर शासकीय कार्य से संबंधित एक पोस्टर लगा है। वहीं, अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध ली है।
दक्षिणापथ. रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथित रूप से एक शासकीय कार का वीडियो वायरल है। कार पर शासकीय कार्य से संबंधित पोस्टर लगा हुआ है। सड़क किनारे खड़ी कार में अनैतिक कार्य चल रहा है। इसका वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। इसके बाद अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।
इस वीडियो में एक कपल कार के भीतर संबंध बना रहे थे। दोनों अधेड़ उम्र के हैं। किसी स्थानीय युवक ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सरकारी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर लोग गलत कार्य कर रहे हैं। उन्हें किसी की परवाह नहीं है। कार में हलचल देख एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया है। इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है। बताया जा रहा है कि वीडियो नवा रायपुर के आसपास का है।
गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक की पहचान हो गई है। साथ ही गाड़ी पर शासकीय कार्य से संबंधित एक पोस्टर भी लगा है। अब सरकारी इस्तेमाल में लाई जाने वाली कार के अंदर चल रहे रोमांस की वजह से कई तरह की चर्चाएं हैं। खबर है कि जिस गाड़ी में कपल रोमांस कर रहा है, वो प्रदेश के किसी सरकारी अफसर के लिए इस्तेमाल की जाती है। वहीं, गाड़ी के किराए पर दिए जाने की बात भी सामने आ रही है।
वहीं, दिनदहाड़े ऐसी हरकत से कई सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रशासन के लोग अपने स्तर पर जांच कर वीडियो में दिख रहे शख्स पर कार्रवाई कर सकते हैं। मगर अभी तक प्रशासन के लोग वीडियो से अनभिज्ञ हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें