बुधवार, 8 दिसंबर 2021

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash Live: सीडीएस रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, उनके घर पहुंचे रक्षा मंत्री, हादसे में 11 लोगों की मौत की

दक्षिणापथ. कुन्नूर
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश (Bipin Rawat Helicopter crash) हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक कुल 4 शव बरामद हुए हैं और सीडीएस बिपिन रावत को सेना के अस्पताल ले जाया गया है। शुरुआती वीडियो और फोटोज में घटनास्थल का जो मंजर दिख रहा है, वह दिल दहलाने वाला है।

Bipin Rawat with wife

कहां क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर?
हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन की ओर जाते समय कुन्नूर में क्रैश हुआ है। कुन्नूर से नीलगिरी के पहाड़ों और टी एस्टेट की शुरुआत हो जाती है। सीडीएस का हेलिकॉप्टर भी नीलगिरी के जंगलों में क्रैश हुआ है। सीडीएस रावत ऊटी के पास वेलिंगटन डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देने जा रहे थे।

chief of defence staff gen bipin rawat chopper crashes in tamil nadu 14 on board

कैसे हुआ हादसा? क्या हो सकती हैं वजह
डिफेंस एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Mi-17V5 हेलिकॉप्टर एक वीवीआईपी ट्विन इंजन हेलिकॉप्टर है। सियाचिन से लेकर नॉर्थ ईस्ट के दुर्गम इलाकों तक इस हेलिकॉप्टर को इस्तेमाल में लाया जाता है। एयरफोर्स ने हादसे की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि हादसे के पीछे खराब मौसम एक बड़ी वजह हो सकता है।

वेलिंगटन डिफेंस कॉलेज जाते समय हुआ हादसा
सीडीएस बिपिन रावत का कार्यक्रम ऊंटी के वेलिंगटन स्थित डिफेंस स्टाफ कॉलेज में आयोजित किया गया था। वहां सीडीएस जनरल रावत लेक्चर देने जा रहे थे। वेंलिगटन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। हेलिकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी के साथ ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे जो सीडीएस के स्टाफ ऑफिसर थे। साथ ही, दो पायलट भी साथ में थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें