दक्षिणापथ, दुर्ग । विधायक अरुण वोरा ने बोरसी-रुआंबांधा रोड चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। वोरा ने आज रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद पीडब्लूडी अफसरों को निर्माण कार्य समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। वोरा ने कहा कि यह रोड रुआंबांधा से बोरसी को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने पर हजारों लोगों को चौड़ी सड़क पर यातायात की सुविधा मिलेगी।
पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक अरुण वोरा ने 3 जून को कुल 9 करोड़ 94 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया था। अभी रोड की चौड़ाई बढ़ाने का काम चल रहा है। रोड के किनारे नाली निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। अफसरों ने बताया कि ये काम होने के बाद डामरीकरण कार्य किया जाएगा। वोरा ने पीडब्लूडी के ईई एके श्रीवास को रोड निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
आपको बता दें कि बोरसी वृंदानगर से बीज निगम कार्यालय रुआंबाधा तक रोड निर्माण कार्य की मांग पिछले 10 साल से की जा रही है। पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान विधायक अरुण वोरा ने रोड निर्माण कार्य शुरू करने की मांग करते हुए स्थानीय नागरिकों के साथ आंदोलन भी किया। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वोरा ने दोबारा पहल करते हुए निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई। स्वीकृति मिलने के महीनों बाद रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
कुल ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करने सड़क की चौड़ाई 3 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। 10 स्थानों पर पुलिया का निर्माण किया जाएगा। आरसीसी ओपन ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। वोरा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
विधायक ने निगम की सीमेंट रोड का काम भी देखा
विधायक अरुण वोरा ने बोरसी वार्ड में 35 लाख की लागत से सड़क सीमेंटीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड के नागरिक सड़क निर्माण कार्य कराने के लिए वोरा के प्रति आभार व्यक्त करते रहे। बाद में विधायक ने 96 लाख की लागत से नाला सुदृढ़ीकरण कार्य तत्काल शुरू कराने के निर्देश निगम अफसरों को दिये। निरीक्षण के दौरान पार्षद ज्ञानदास बंजारे, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, पोषण साहू, रमेश श्रीवास्तव, नगर निगम के ईई मोहन पुरी गोस्वामी सहित स्थानीय वार्डवासी मौजूद थे।
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021
बोरसी-रुआंबांधा रोड चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने विधायक ने दिये निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें