दक्षिणापथ, कांकेर। समन्वयक अमित बघेल के द्वारा जानकारी दी गई की चाइल्ड लाईन कांकेर के टीम के द्वारा 3 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ये तीनों बच्चे रायपुर के एक राइस मिल में काम करने गये थे। बच्चों ने बताया की वहां उनसे सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य लिया जाता था। सभी को 250 रुपए रोजी की बात कर सप्ताह में रोजी भुगतान करने की बात कही गई थी परन्तु सप्ताह पुरा होने के बाद पैसा नहीं दीये।

पैसा मांगने पर 1माह के बाद देंगे बोले बच्चों के पास खाने तक के पैसे नहीं थे इस कारण वहां से भाग निकले। सभी बच्चे कोंडागांव जिले के माकडी ब्लाक के बच्चे हैं। वहां से भागकर जैसे तैसे कांकेर तक आने के लिए ही पैसे थे। बस स्टैंड कांकेर में आऊट रिच कर रहे चाइल्ड लाईन टीम के सदस्य संत साहू,विनोद यादव, महेश साहू , भूपेन्द्र सिन्हा ने बच्चों से बात की तब सारी बातों का पता चला। बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करने के पश्चात बाल कल्याण समिति के आदेश पर सभी बच्चों को गृह जिला कोंडागांव छोड़ा गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें