गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

रिसाली नगर पालिक निगम के चुनाव के नतीजे घोषित जानिए कहां कौन जीता

दक्षिणापथ, दुर्ग / रिसाली ( गुलाब देशमुख ) । रिसाली निगम चुनाव के परिणाम आ चुके हैं 21 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ रिसाली निगम का पहला महापौर कांग्रेस पार्टी से बनना सुनिश्चित हो गया है। भाजपा ने 12 सीटों को अपने नाम कर लिया है तो वही निर्दलीयों ने 7 सीटों पर जीत कर अपना प्रभाव बनाए रखा।

कांग्रेस का 35 सीट का दावा हुआ फेल, निर्दलीयों के नेता चुम्मन भी हारे

रिसाली निगम के सूत्रधार छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने चुनाव से पहले 35 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया था। लेकिन बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी। तो वही निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व पार्षद चुम्मन ने निर्दलीय प्रत्याशियों के जीत का दावा भी फेल हो गया वे खुद बड़े अंतरों से चुनाव हार गए।
चुनाव में जो जीता वही सिकंदर
महापौर कांग्रेस का बनना तय हो गया नए लोगों को टिकट देकर कॉन्ग्रेस मझधार में फंसी नजर आ रही थी जो चुनाव के नतीजों में देखा भी गया, वहीं भाजपा ने भी टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं की अवहेलना की लेकिन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के लगातार दौरे ने भाजपा में जान फुकी तो 12 सीट आ गए।
निर्दलीय प्रत्याशियों में दो से तीन प्रत्याशी कांग्रेस खेमे में आज ही शामिल हो गए। उसमें शीला नारखेड़े और चंद्रप्रकाश (निगम) सिंह प्रमुख है।

भितरघात का नतीजा कांग्रेस 25 से ज्यादा सीटों पर होती विजय

रिसाली क्षेत्र कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेंद्र रजक, नरेश कोठारी, राकेश मिश्रा, मुकुंद ढैसे सहित प्रीति कौर चुनाव हार गई इनमें से संगठन के ही क्षेत्रीय नेताओं द्वारा निपटाने की योजना काम कर गई।
तो वहीं बीजेपी खेमे में 12 सीट आने से खुशी की लहर भी है क्योंकि बीजेपी इतनी सीट चुनाव से पहले तो नहीं सोची थी हालांकि दावे 20 सीटों से ज्यादा का‌ कर रहे थे।

देखे पूरे 40 वार्डो का परिणाम, किसे कितना वोट मिले……

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?
Reload Reload document
| Open Open in new tab


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें