गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

ब्रेकिंग: रिसाली में कांग्रेस की सरकार तय बीजेपी ने भी दिखाया दम

दक्षिणापथ, रिसाली ( गुलाब देशमुख ) । लगभग 17 सीटों पर जीत सुनिश्चित करते हुए कांग्रेस सरकार बनाते दिख रही है। निर्दलीयों ने कई जगह पर कांग्रेस और बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया। सबसे बड़ा चेहरा सुनंदा पप्पू चंद्राकर रही जो बीजेपी से बागी है और अभी 6 साल के लिए उनका निष्कासन भी हुआ है।

बीजेपी के सविता ढवस, धर्मेंद्र भगत, शैलेंद्र साहू, हरिश्चंद्र नायक, ममता सिन्हा, विधि यादव, गजेन्द्री कोठारी, मनीष यादव, ओमप्रकाश मिर्ज़ा, माया यादव की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
निर्दलीय 8 से 9 सीटों को प्रभावित कर रहे हैं जो बीजेपी से ज्यादातर बागी हैं।
कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता और दिग्गज नेता नरेश कोठारी, राजेंद्र रजक,राकेश मिश्रा मुकुंद ढैसे चुनाव हार रहे हैं।
वार्ड 27 में सरोज पांडे का घर, जहां कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव कार्यालय खोला वहां निर्दलीय जीता
इस वार्ड में सरोज पांडे का निवास है वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय बनाया वहां बुरी तरीके से कांग्रेस और बीजेपी को निर्दलीय प्रत्याशी और बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाली सुनंदा पप्पू चंद्राकर ने जीत हासिल की कुल पड़े वोट में 57% मत निर्दलीय प्रत्याशी को हासिल हुआ तो वही कांग्रेस के अवधेश यादव तीसरे नंबर पर रही जिन्हें 14% मत प्राप्त हुए। वही भाजपा के राजेंद्र यादव को मात्र 27% वोट से संतुष्ट होना पड़ा है।
महिलाएं और युवा से भरा रहेगा निगम
डुंडेरा के एक 26 साल के युवक रोहित धनकर कांग्रेसी पार्षद बने हैं उन्होंने सभी तजुर्बेकार लोगों को हराकर जीत दर्ज की है।
रिसाली निगम के हो रहे पहली बार के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी और निर्दलीय युवाओं और महिलाओं की टीम से भरी रहेगी।
पूर्व पार्षद चुम्मन देशमुख भी चुनाव हारे। उस वार्ड में अनूप डे ने जीत दर्ज की है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें