ग्रामीणों ने बुलाया एक आवश्यक बैठक
बैठक में नदारद रही ग्राम पंचायत सरपंच सविता सिदार
जनपद सदस्य श्रीमती गणेशी चौहान भी रही उपस्थित
दक्षिणापथ, बरमकेला/रायगढ़ ( सरोज श्रीवास)। 19.12.20021 रविवार को ग्राम पंचायत धुमाभाठा में ग्रामिण जनो के द्वारा एक आवश्यक बैठक बुलाया गया। जिसमे अधोहस्ताक्षरित उपसरपंच जनपद सदस्य सचिव व और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जिसमे सभी उपस्थित सदस्यो द्वारा बैठक का प्रायोजन राशन वितरण बताया गया। राशन वितरण हेतु ग्राम पंचायत द्वारा विक्रेता थानसिंग पटेल को नियुक्त किया गया है। राशन विक्रेता थानसिंह पटेल के द्वारा बताया गया कि उनके कमिशन राशि का भुगतान सरपंच द्वारा नही किया जा रहा है। जिसके कारण मै राशन वितरण नही किया है। और सरपंच द्वारा कमीशन राशि में 50% का मांग किया जा रहा है।

अगर यही स्थिती रहा तो मै राशन वितरण नही कर पाउंगा। ग्रामीणों को इतने दिनों तक राशन वितरण नहीं होने पर भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वह चावल के लिए तरस रहे हैं और दूसरों से उधार मांग कर अपना भूख मिटा रहे हैं। तथा ग्रामीण जनों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाया है कि जल्द ही उन्हें राशन दीलाने की कृपा करें। ग्रामीणों का यह कहना है कि थानसिंह पटैल को ग्राम पंचायत द्वारा कमिशन राशि का भुगतान किया जाय एवं राशन दुकान का संचालन भी थानसिंह पटेल द्वारा ही किया जाय। ग्रामीणों की उपस्थिति में एक पंचनामा भी तैयार किया गया है जिसमे उपस्थित ग्रामिणजनो सचिव एवं जनपद सदस्य श्रीमती गणेशी चौहान क्षेत्र क्र.14 की उपस्थिती मे यह मांग रखा गया है। जिसमे मुख्य रूप से उपसरपंच रामकुमार पटेल,पंचगण मुरलीथर नायक व ग्रामिणञन गौतम पटेल, श्यामलाल, यशोदा,प्रेमशिला,शिवकुमारी,तेजराम आदि सैकणो की संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

पढ़िये क्या कहते हैं ग्राम पंचायत के सरपंच
जब इस बारे में हमारे संवाददाता ने सरपंच से पूछा तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बैठक के बारे में पता ही नहीं थी और मुझे किसी ने बताये ही नहीं थी इसलिए मैं बाहर चली आई हूं।
सविता सिदार सरपंच ग्राम पंचायत धूमाभाठा
पढ़िये क्या कहते हैं फूड इंस्पेक्टर – तरुण नायक
हमारे संवाददाता ने जब फूड इंस्पेक्टर से फोन पर बात किया तो उन्होंने बताया कि पंचायत कर्मी व राशन वितरण के बीच कुछ मनमुटाव होने के कारण इतना दिन तक चावल वितरण नहीं किया गया है। मेरे को फोन के माध्यम से जानकारी मिला था तो मैंने सचिव को फोन कर बोल दिया है बहुत जल्द राशन वितरण चालू हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें