रविवार, 26 दिसंबर 2021

ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों के क्षेत्रीय निर्देशक ओमप्रकाश भाई के छठवी पुण्यतिथि पर उन्हें दी गई श्रद्धाजंलि….

 

दक्षिणापथ, दुर्ग । ब्रह्माकुमारी दुर्ग के बघेरा स्थित “आनंद सरोवर” के विशाल सभागार में छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों के क्षेत्रीय निर्देशक ओमप्रकाश भाई जिन्हें संस्था में “भाई ” के नाम से संबोधन करते थे जिनका छठवीं श्रद्धांजलि व पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारी दुर्ग की संचालिका ब्रम्हाकुमारी रीटा बहन ने सर्वप्रथम भाई जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके संग के संस्मरण को उपस्थित सभाजनों को सुनाया।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा व राजस्थान के विभिन्न शहरों में ब्रह्माकुमारी संस्था के सेवाकेंद्रों व वहां प्रतिदिन ज्ञान व योग के द्वारा अपने जीवन में सुख शांति निश्चिंता का अनुभव करने वाले हजारों भाई बहनें व परमपिता परमात्मा शिव द्वारा प्राप्त ज्ञान को सभी को प्रदान करने वाली ब्रह्माकुमारी संस्था में अपना संपूर्ण जीवन ईश्वरी कार्य में समर्पित करने वाली लगभग 1300 बहनों का विशाल संगठन जो छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उड़ीसा व राजस्थान में 650 से अधिक ईश्वरी सेवाकेंद्रों को उत्तरोत्तर प्रगति की ओर ले जा रही है इन सब का श्रेय ओमप्रकाश भाई को जाता है। उन्होंने बताया भ्राता ओम प्रकाश इतनी आध्यात्मिक ऊर्जा से संपन्न थे जो भी उन के सानिध्य में आता उनमें अद्भुत आध्यात्मिक उर्जा का संचार हो जाता था। भाई जी के मार्गदर्शन में इंदौर के पलासिया में स्थित दिव्यजीवन कन्या छात्रावास खोला गया जिसमें कक्षा 6 से ग्रेजुएशन तक बहनें स्कूली शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस छात्रावास से शिक्षा ली हुई अनेक बहनें देश-विदेश में अनेकों मनुष्य आत्माओं के जीवन में आध्यात्मिकता की अलख जगा रही है। संपूर्ण भारत में पहला रिट्रीट सेंटर शांति सरोवर रायपुर का श्रेय भी भाई जी को है। छत्तीसगढ़ के अनेक राजनेताओं से इनका मधुर स्नेह था जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्री विधायक व अनेक अधिकारी लगभग 100 से अधिक संख्या में माउंट आबू जा कर आध्यात्मिकता का लाभ लिए। दुर्ग में ब्रह्माकुमारीज के सेवाओं का विस्तार का श्रेय भी ओम प्रकाश भाई जी को जाता है जिनके कुशल मार्गदर्शन में बघेरा में “आनंद सरोवर” का निर्माण हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों में प्रहलाद रुँगटा ( अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स ) ने बताया कि 2012 में ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन के कार्यक्रम में मुझे ओमप्रकाश भाई जी से मिलने का सौभाग्य मिला जिसके बाद से मुझे महसूस हुआ मेरे आध्यात्मिक, सामाजिक व आर्थिक उन्नति में निरंतर प्रगति हुई । मध्यानी ग्रुप के भ्राता खेमराज मध्यानी ने बताया मैं ओमप्रकाश भाई जी से चार – पांच बार मिला था उनकी ओजस्वी वाणी व तेजस्वी जीवन निर्बल में बल भर देता था उनसे मुझे अच्छे कर्म करने की प्रेरणा मिली । इस कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य लोग ओमप्रकाश भाई जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किए जिनमें नेतराम अग्रवाल गायत्री पैलेस, डॉक्टर राजपाल जी, भ्राता अशोक राठी , भ्राता पवन बड़जात्या , भ्राता गुलाब गुलाब पटेल , भ्राता महावीर अग्रवाल , भ्राता नवीन अग्रवाल , भ्राता शंकर अग्रवाल , बहन मानसी गुलाटी इत्यादि उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारी रेणुका ने भाई जी के जीवन चरित्र पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया व मंच संचालन ब्रम्हाकुमारी रुपाली बहन ने किया ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें